
DIARY
अच्छे लोग अब भोले नहीं , मूर्ख कहे जाते हैं।
प्रिये संग्रहिका , कभी तुमको ऐसा लगा है कि मैं तुम्हे for granted ले रही हूँ ? अगर लगेगा तो मुँह पर बोल देना, मेरी तरह …
April 05, 2025
प्रिये संग्रहिका , कभी तुमको ऐसा लगा है कि मैं तुम्हे for granted ले रही हूँ ? अगर लगेगा तो मुँह पर बोल देना, मेरी तरह बात टालना मत। पता है किसी अच्छे इंसान को बर्बाद होने से कौन बचा सकता है ? " सीमाएँ !" अच्छे इंसान को लोग अक्सर भोला कहते हैं। भोला…
प्रिये संग्रहिका , रात के बज रहे हैं डेढ़। और मेरी आँखों में नींद का दूर-दूर तक नामों निशान नहीं है। मुझे पता है नींद आ तो जाएगी लेकिन तब जब उठने का समय हो जायेगा। और ना जाने क्यों अब कम अवधि की नींद मेरे लिए पर्याप्त नहीं पड़ रही है। आजकल तो सिर भी बड़ा दुखता …
प्रिये संग्रहिका , कभी तुमको ऐसा लगा है कि मैं तुम्हे for granted ले रही हूँ ? अगर लगेगा तो मुँह पर बोल देना, मेरी तरह …